JEECUP Rank Wise Colleges List 2024: देखें यूपी पॉलिटेक्निक में रैंक वाइज कॉलेज लिस्ट की सूची इतने अंको पर मिलेगा कॉलेज (Wednesday , 17 July 2024)

JEECUP Rank Wise Colleges List 2024: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश Joint Entrance Examination Council (Polytechnic), Uttar Pradesh द्वारा आयोजित अप पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी परीक्षा में उपस्थित सभी छात्र परीक्षा परिणाम चेक करने के बाद सभी को काफी चिंता हो रही है कि उन्हें इस बार कौन सा कॉलेज मिलेगा तो आप सभी को “JEECUP Rank Wise Colleges List 2024” के बारे में विस्तार से बताएंगे कि आपके कितने नंबर होने पर आपको कौन सा कॉलेज मिलेगा आर्टिकल में अंत तक बन रहे।

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 13 जून 2024 20 जून 2024 के बीच आयोजित की गई थी परीक्षा की उत्तर कुंजी 21 जून 2024 को जारी किए जाने के बाद सभी छात्रों ने परीक्षा प्रश्नों का मिलान कर इस बात को लेकर काफी हैरान है कि उनका इतना नंबर आ रहा है उन्हें कौन सा कॉलेज मिलेगा हालांकि आज रिजल्ट जारी हो जाने के बाद उनको कंफर्म हो जाएगा कि उनका कितना नंबर है और उनकी कितनी रैंक बन रही है और उन्हें कौन सा कॉलेज मिल सकता है अभी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है आज रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया जाएगा।

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 400 अंकों की होती है जिसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है इसलिए आप सभी छात्रों को सभी प्रश्नों को हल करने की आवश्यकता है यदि आप 250 से अधिक अंक लाते हैं तो आपको टॉप 20 गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है यदि पासिंग मार्क की बात करें तो 100अंको पर भी आपको सरकारी कॉलेज मिल सकता है जैसा कि यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन नंबर और रैंक के आधार पर किए जाते हैं जिसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाता है इसके बाद छात्रों को एडमिशन दिया जाता है।

यूपी पॉलिटेक्निक पिछले साल आंकड़ों के आधार पर यहां जानकारी दी गई है जिससे कि आप सभी को या पता चल सकेगा कि कितने अंको पर हमें कौन सा कॉलेज मिल जाएगा जैसा कि पिछले बार 100 अंकों पर भी बच्चों को सरकारी कॉलेज मिल रहा था इस बार में कितने अंक लाने की आवश्यकता है जैसा की रैंक या काम ज्यादा हो सकती है इसके बारे में रिजल्ट जारी कर दिया गया है अब आप रिजल्ट चेक कर रेंट तथा स्कोर कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा कॉलेज लिस्ट की सूची भी देख सकते हैं।

JEECUP Rank Wise Colleges List 2024: Overview

Exam NameJoint Entrance Examination Council (Polytechnic), Uttar Pradesh Examination
Conducting AgencyUPJEE Admission JEECUP
Post NameJEECUP Rank Wise Colleges List 2024
JEECUP 2024 answer key21 June 2024
Exam DateJune 13, 14, 15, 16, 19, 20,
UP Polytechnic Result Date 2024(Thursday, 27 June 2024)
UP Polytechnic Result 2024 Kab Aayega(Thursday, 27 June 2024)
JEECUP Rank Wise Colleges List 2024Coming Soon
Result Link27 June 2024
Answer keyclick here
Website Websitejeecup.nic.in
JEECUP Rank Wise Colleges List 2024

JEECUP Rank Wise Colleges List 2024

JEECUP Rank Wise Colleges List 2024: यूपी पॉलिटेक्निक 2024 में रैंक वाइज कॉलेज लिस्ट की बात करें तो आप सभी का रिजल्ट जारी होने के बाद आपको नंबर और रंक कंफर्म हो जाएगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा कॉलेज के लिस्ट रैंक वाइज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगी जिससे सभी छात्रों को या जानकारी प्राप्त हो जाएगी की कितने रैंक पर कौन सा कॉलेज मिलेगा यहां टॉप 20 कॉलेज की लिस्ट दी गई है जिससे आप आंकड़ा लगा सकते हैं कि हमारा कौन सा कॉलेज में सिलेक्शन हो सकता है हालांकि या पिछले वर्षों की पाली लिस्ट है अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर 2024 की कॉलेज लिस्ट हुआ रैंक की सूची जारी नहीं की गई है।

Institute nameCourse namePrevious year’s opening/closing rank
Government Polytechnic, Jansath, MuzaffarnagarMechanical Engineering (Production)22239
Government Polytechnic Baghpat, AmrohaCivil Engineering16858
Dairy Engineering13395
Government Polytechnic, GhaziabadInterior Design and Decoration11243
Government Polytechnic, RampurInstrumentation and Control Engineering14673
Government Polytechnic, ManipurElectronics Engineering (Advanced Microprocessor & Interface)11794
Government Polytechnic, BijnorComputer Science and Engineering10950
GovernmentPolytechnic, SaharanpurElectronicsEngineering31,000-45,000
GovernmentPolytechnic, BulandshaharTextileTechnology34,000-38,000
GovernmentPolytechnic, LakhimpurKheriPaint Technology29,000-50,000
GovernmentPolytechnic, BudaunChemical Technology25,000-42,000
JEECUP Rank Wise Colleges List 2024
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

UP Polytechnic Result Counseling 2024

यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग प्रक्रिया 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू कर दी जाएगी जैसा क्यों यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है काउंसलिंग प्रक्रिया कई चरणों में आयोजित की जाती है प्रथम चरण में उन सभी छात्रों को सिलेक्शन होता है जिन्होंने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में उच्चतम अंक हासिल किए हैं यदि आपने भी 280 से अधिक अंक कहां हासिल किए हैं तो आप सभी अपने मन पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप अपनी नजदीकी और मनपसंद ट्रेड से अप पॉलिटेक्निक का कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी और मनपसंद ट्रेड का चयन करना होगा यदि आप चॉइस फिल्म के दौरान अप पॉलिटेक्निक काउंसलिंग में काम नंबर होने पर भी आपको सरकारी कॉलेज मिल सकता है लेकिन आपको छोटी-छोटी गलतियों से बड़ा नुकसान हो सकता है इसलिए आप फॉर्म भरते समय या गलती ना करें जिससे कि आपका पहले चरण में ही एडमिशन हो जाए आपको दूसरे चरण में काउंसलिंग करने की आवश्यकता ना हो।

JEECUP Rank Wise Colleges List 2024
JEECUP Rank Wise Colleges List 2024

रिजल्ट जारी होते सभी छात्रों को या जानकारी होनी चाहिए कि काउंसलिंग के दौरान कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे उसे तैयार करके रख लेना चाहिए ताकि काउंसलिंग के समय किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट में कमी ना हो ताकि हमें एडमिशन सेवन कितना किया जाए और हमारा पहले ही चरण में हमारे द्वारा चयन किए गए कॉलेज मैं एडमिशन हो जाए।

UP Polytechnic Counseling 2024: Important Documents

  • जीकप एडमिट कार्ड 2024
  • जीकप 2024 रैंक कार्ड
  • जीकप काउंसलिंग आवंटन पत्र
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • दो फोटो
  • सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के दो सेट

CUET UG Result 2024 Download Link: खुशखबरी! रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक हुआ एक्टिव अब यहां से कर पाएंगे चेक जाने कैसे

UP Polytechnic Result 2024 Live Kaise Check kare?

अप पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट आप लाइव नीचे दिए गए स्टेप के माध्यमसे चेक कर सकते हैं।

  • UP Polytechnic Result 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in/ पर जाएं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर मुख्य पृष्ठ ओपन होगा जिस पर UP Polytechnic Result 2024 कॉ लिंक दिखेगा उसे पर क्लिक करें।
  • अब आपको पंजीकरण संख्या जन्म तिथि पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब आप कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपके स्क्रीन पर यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट स्कोर कार्ड के साथ पीएफ के रूप में ओपन होगा।
  • इस तरह आप यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा का रिजल्ट और स्कोर कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
  • रिजल्ट स्कोरकार्ड पीडीए प्रिंट आउट करके सुरक्षित रखें।

JEECUP Rank Wise Colleges List 2024:Important Link

JEECUP Rank Wise Colleges List 2024click here
Official Websiteclick here
JEECUP Rank Wise Colleges List 2024

JEECUP Rank Wise Colleges List 2024:FAQ,s

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 का रिजल्ट कब आएगा?

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 27 जून 2024 को जारी कर दिया जाएगा।

अप पॉलिटेक्निक 2024 रैंक वाइज कॉलेज लिस्ट की सूची कब जारी की जाएगी?

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद रैंक वाइज का लिस्ट की सूची जारी की जाएगी।

Leave a comment