बिहार पॉलिटेक्निक मॉप अप राउंड शुरू, सबको मिलेगा सरकारी कॉलेज : Bihar Polytechnic Mop Up Round Counselling Date

Bihar Polytechnic Mop Up Round Counselling: बिहार पॉलिटेक्निक के सभी उम्मीदवार जिन्होंने आवेदन किया था “बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा” के माध्यम से ताकि उनका बिहार पॉलिटेक्निक के गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन हो सके उसके लिए अब जितने भी रिक्त सीट हैं गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक और निजी पॉलीटेक्निक संस्थान में उनके लिए बिहार पॉलिटेक्निक Mop Up Round काउंसलिंग शुरू किया गया है।

Bihar Polytechnic
Bihar Polytechnic

सभी उम्मीदवार इस प्रक्रिया में भाग ले ताकि आपको एक सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान बिहार में उपलब्ध हो सके मिल सके इसके लिए आप तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने में सफल हो सके आपको जानकर खुशी होगी कि ऑनलाइन चॉइस फिलिंग करने के लिए सीट मैट्रिक्स का बायोडाटा दे दिया गया है सभी उम्मीदवार इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको यह पता चल सके।

कि बिहार पॉलिटेक्निक के कौन-कौन से संस्थान में कितना सीट खाली है और कौन से व्यवसाय या ट्रेड का खाली है जिसमें आप सिलेक्शन लेना चाहते हैं इसकी जानकारी यहां पर अपडेट किया जा चुका है आधिकारिक रूप से सीट मैट्रिक्स 22 अगस्त 2024 को जारी किया गया है और आपको काउंसलिंग में कब हिस्सा लेना है इसके लिए आगे पड़े क्योंकि इस प्रकार जो काउंसलिंग होती है।

इसमें अनेक प्रकार के आप से डॉक्यूमेंट मांगे जा सकते हैं इसलिए लेखक को अंत तक पढ़ना जरूरी है और सबको गवर्नमेंट कॉलेज मिल जाएगा अब क्योंकि अंतिम मौका आपके पास आ गया है इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना है क्योंकि इतना मेहनत आपने किया था, तो एक बार थोड़ा सा मेहनत और कर लीजिए ताकि आपको या पता चल सके की आपको कहां पर जाना होगा काउंसलिंग के लिए।

क्योंकि काउंसलिंग के लिए अंतिम तिथि क्या है और आवेदन की शुरुआत तिथि क्या है सारी जानकारी आपको यहां पर अनाउंसमेंट कर दिया गया है आधिकारिक रूप से लिए समझते हैं कैसे आपको इसके लिए आवेदन करना है क्या कुछ करना होगा सारी जानकारी देखें आगे पढ़ें।

Bihar Polytechnic Mop Up Round Counselling: Overview


Name of the BoardBihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB),
Name of the Article,Bihar Polytechnic Mop Up Round Counselling
Mode of ApplicationOnline
Bihar Polytechnic Mop Up Round Counselling DATE,26 August, 2024
Scheduled Date of Mop-up Counselling06 september 2024
Venue of Mop-up Counsellingपर्षद कार्यालय, IAS संघ भवन, पटना हवाई अड्डा के निकट पटना
Official WebsiteClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Bihar Polytechnic Mop Up Round Counselling Date

बिहार संयुक्त प्रेस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से आधिकारिक रूप से यह नोटिस जारी किया गया है और इसमें बताया गया है कि डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 निजी और सरकारी पॉलिटेक्निक में ऑनलाइन प्रवेश लेने के लिए मॉप up राउंड काउंसलिंग शुरू किया गया है जिसकी शुरुआत 26 अगस्त 2024 से किया जाएगा जिसके लिए सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन और चॉइस फिलिंग कर सकते हैं।

सभी उम्मीदवार पंजीकरण कर सकते हैं और सीट अलॉटमेंट अंतिम तिथि लाभ करने की है एक सितंबर 2024 तक लॉक कर सकते हैं उसके बाद बिहार पॉलिटेक्निक मॉप अप काउंसलिंग प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 6 सितंबर 2024 को प्रकाशित किया जाएगा ऐसा आधिकारिक रूप से जानकारी दिया गया है।

सभी उम्मीदवार को उसके बाद ऑनलाइन अपना प्रोविजनल रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद अलॉटमेंट किए गए कॉलेज में जाकर एडमिशन लेना होगा यहां प्रक्रिया इस बार बिहार पॉलिटेक्निक मॉप अप राउंड काउंसलिंग में चलेगी।

Bihar Polytechnic Mop Up Round Counselling Dates

Bihar Polytechnic Mop Up Round CounsellingDates
Seat Matrix for online Mop-up Counselling DATE22.08.2024
Starting date of Willingness-cum, Choice filling26.08.2024
Last date of Willingness cum Choice filling01.09.2024
Bihar Polytechnic Mop Up Round Counselling provisional Seat Allotment Result publication date06.09.2024
Allotment Order (Mop-up Counselling)06.09.2024 to 09.09.2024
Document Verification and Admission 07.09.2024 to 09.09.2024

Bihar Polytechnic Mop Up Round Counselling: आवश्यक दस्तावेज

आपको पता है इस तरह की काउंसलिंग में आपको आवश्यक दस्तावेज आपके पास होने चाहिए क्योंकि यह काउंसलिंग अंतिम काउंसलिंग के रूप में मान सकते हैं इसे इसलिए आपके पास समस्त डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने चाहिए जिसके लिस्ट यहां पर निम्नलिखित रूप से दिया गया है देखें:

Document Verification के समय DCECE-2024 के उपरोक्त पाठ्यक्रम समूह में पात्रता प्राप्त आवंटित प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने Reporting / Nodal Centre पर निम्नांकित मूल प्रमाण-पत्र / दस्तावेज एवं एक-एक स्वसत्यापित फोटो प्रति के साथ निर्धारित अलॉटमेंट सेंटर पर पहुंचना होगा

  • 1.मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा का और मूल प्रवेश-पत्र
  • 2. मूल अंक-पत्र तया
  • 3. मूल औपबंधिक प्रमाण-पत्र (जन्म तिथि प्रमाण हेतु)
  • 4. डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डी.सी.ई.सी.ई.)-2024 का मूल प्रवेश-पत्र (Admit Card) तथा उसमें लगाए गए फोटोग्राफ की छः अतिरिक्त प्रतियाँ।
  • 5.मूल जाति प्रमाण-पत्र
  • 6. मूल आवासीय प्रमाण-पत्र
  • 7. चरित्र प्रमाण-पत्र
  • 8. Economical Weaker Section (EWS) प्रमाण-पत्र यदि लागू हो तो
  • 9. Copy of Aadhar Card
  • 10. DCECE(PE)-2024 के Application Form के Part-A एवं Part-B की Hard Copy (ix) Rank Card of DCECE (PE)-2024
  • 11. The Verification Slip (जाँच-पर्ची) in 2 copies as downloded alongwith Biometric Form in 1 copy साक्षात्कार / Counselling के समय साथ लाना अनिवार्य है।
  • 12. कॉडिन्सलिंग/ Document Verification की तिथि तक वांछित शैक्षणिक योग्यता।

Bihar Polytechnic Mop Up Round Counselling Kaise Kare: Steps

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से जितने भी उम्मीदवार बिहार पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए यहां पर अंतिम मौका है मॉप अप राउंड काउंसलिंग करने का देखें स्टेप बाय स्टेप तरीका:

  • स्टेप 1: सबसे पहले “Bihar Polytechnic Mop Up Round Counselling” इस वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर पहुंचे।
  • स्टेप 2: यहां सबसे पहले होम पेज पर आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म विकल्प लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब यहां पर आप पंजीकरण संख्या दर्ज करें या फिर नया पंजीकरण करें।
  • स्टेप 4: अब सभी उम्मीदवार अपने लॉगिन आईडी के माध्यम से सफलतापूर्वक लॉगिन करें।
  • स्टेप 5: बिहार पॉलिटेक्निक निजी और सरकारी कॉलेज के लिए चॉइस फिलिंग करें रिक्त सीट के आधार पर।
  • स्टेप 6: अब यहां एक निश्चित क्रम के आधार पर मनपसंद सीट सेलेक्ट करें चॉइस फिलिंग करें और लॉक करें।
  • स्टेप 7: इस आसान प्रक्रिया से सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवार को निर्धारित तिथि के भीतर फाइनल “बिहार पॉलिटेक्निक mop up एलॉटमेंट रिजल्ट” घोषित किया जाएगा।

Bihar Polytechnic Mop Up Round Counselling: LINKS

Bihar Polytechnic Mop Up Round Counselling seat matrixClick Here
Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here

1 thought on “बिहार पॉलिटेक्निक मॉप अप राउंड शुरू, सबको मिलेगा सरकारी कॉलेज : Bihar Polytechnic Mop Up Round Counselling Date”

  1. Join whatsapp group Join Now
    Join Telegram group Join Now

Leave a comment

NTA CUET UG Result 2024 Live: इंतजार हुआ खत्म! आज जारी हो सकता है SSC CHSL Result 2024 kab Aayega: लिंक को एक्टिव चेक करें Rajasthan BSTC College Allotment 1st List Cutoff 2024: यहां देखें नाम Bihar DCECE Polytechnic Counselling Registration: जाने कैसे करें Bihar STET Result 2024 Kab Aayega: रिजल्ट तिथि हुई घोषित जाने कैसे करेंगे चेक