BSTC 2nd List Cut OFF News: “वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय” कोटा के द्वारा फ्री डीएलएड “BSTC कॉलेज” अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट 19 अगस्त 2024 रक्षाबंधन के दिन जारी कर दिया है अब “BSTC 2nd List Cut OFF News”
जिनकी संख्या लगभग 8438 ने अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन किया था जिन में से प्रिडिकल्ड अपॉइंटमेंट का रिजल्ट जब 19 अगस्त को जारी किया गया तो उसमें 3870 अभ्यर्थियों को नया कॉलेज आवंटित किया गया है उसके साथ लिए जानते हैं सभी नवीनतम अपडेट क्या है
आपके बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट सेकंड लिस्ट को लेकर क्योंकि आधिकारिक रूप से जितने भी नतीजे सामने देखने को मिले हैं वह सारे नतीजा आपके सामने यहां पर दे दिए गए हैं आगे पढ़ें पूरी जानकारी के साथ कितने नंबर वालों को सेकंड लिस्ट में मौका मिलने वाला है और कट ऑफ का आंकड़ा सेकंड लिस्ट के लिए क्या-क्या हो सकता है आईए जानते हैं।
Pre Deled BSTC 3870 अभ्यर्थियों को नई कॉलेज आवंटित हुई अपवर्ड मूवमेंट में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन 16 अगस्त 2024 को किया गया था जिसका रिजल्ट 19 अगस्त 2024 को जारी कर दिया गया है जिसमें 3870 उम्मीदवार को नया कॉलेज दिया गया है जिसमें सभी उम्मीदवार दोबारा से अपने नवीनतम अलॉटमेंट किए गए कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें की 294 अभ्यर्थियों को प्रथम वरीयता का कॉलेज आवंटित किया गया है।
अभ्यर्थियों को 22 अगस्त तक अपने समस्त आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ कॉलेज में पहुंचे और वहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को समाप्त करते हुए एडमिशन ले नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खोल विश्वविद्यालय कोटा के सामान्य के डॉक्टर रवि गुप्ता ने बताया कि प्रथम आवंटन में 2417 भारतीयों को सीट आवंटित किया गया था।
जिसमें से 22,468 यानी करीब 93% उम्मीदवार ने सफलतापूर्वक आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग कर दी थी उसके बाद में 14 अगस्त से 16 अगस्त के बीच में अवार्ड मोमेंट के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला गया था जिसमें सभी उम्मीदवार ने आवेदन किया था जिनकी संख्या लगभग 8,659 अभ्यर्थी थे जिन्होंने अवार्ड मूवमेंट के लिए आवेदन किया था उसमें से 3,870 अभ्यर्थियों को अपार्टमेंट में सीट आवंटित या अपग्रेड कर दी गई है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 7% अभ्यर्थियों ने रिपोर्टिंग नहीं कि अब 3870 की अपग्रेड कर दी गई है।
BSTC 2nd List : कितना सीट खाली है देखें
बीएसटीसी सेकंड लिस्ट 2024 के लिए अभी लगभग 3500 प्लस SEAT खाली हैं आपको पता होगा टोटल परीक्षा के लिए काउंसलिंग पंजीकरण 1,43,609 उम्मीदवार ने किया था जिसमें कुल SEAT 25,970 उपलब्ध है वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के प्रत्येक अलग-अलग बीएसटीसी कॉलेज में उसके बाद फर्स्ट लिस्ट के लिए जो आवंटन किया गया था 24,117 उम्मीदवार को किया गया था।
उसके बाद कैटेगरी के अनुसार जो रिक्त सीट बच्चे हुई थी वह 1853 सीट बची हुई थी जो कि आपने पहले ही देखा होगा न्यूज़ मीडिया के माध्यम से रिपोर्टिंग 22,468 उम्मीदवार ने कर दिया था जिसके बाद अब टोटल सीट खाली होने की बात करें तो बीएसटीसी सेकंड लिस्ट के लिए 3502 सीटे बीएसटीसी सेकंड लिस्ट के लिए खाली है उनके लिए कट ऑफ का आंकड़ा क्या रहेगा यह भी चेक कर ले अभी-अभी।
BSTC 2nd List Cut OFF News
अभी तक बीएसटीसी में 3502 सीट खाली है जिनके लिए कट ऑफ के आंकड़े को विद्यार्थी जानना चाहते हैं कि आखिरकार कट ऑफ का आंकड़ा हमारे लिए कितना बेहतर साबित होने वाला है क्योंकि जितने भी उम्मीदवार हैं उनका अगर सिलेक्शन हो जाता है तो उनके दो वर्ष से बीएसटीसी कॉलेज में पढ़ाई अच्छे से हो जाएगी और उनका कोर्स भी कंप्लीट हो जाएगा।
क्योंकि आने वाली राजस्थान शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे उससे पहले बीएसटीसी कट ऑफ 2024 महिला और पुरुष आरक्षण को देखते हुए बिल्कुल अलग होने वाली है लेकिन जो पहले कट ऑफ लिस्ट जारी की गई थी उसमें अगर आपके तीन नंबर कम है तो आपका सिलेक्शन की उम्मीद है सबसे अधिक है और कैटेगरी के अनुसार कुछ महिला पुरुष उम्मीदवार का बीएसटीसी कट ऑफ 5 से 9 नंबर 11 नंबर तक कम हो सकता है
इसलिए आपको लगातार उम्मीद बनाए रखना है जब तक फाइनल बीएसटीसी सेकंड लिस्ट आवंटन नहीं कर दिया जाता हालांकि उम्मीद लग रही है कि 22 अगस्त 2024 तक अपवर्ड मूवमेंट का जो रिजल्ट जारी हुआ है उसमें सभी उम्मीदवार एडमिशन लेंगे।
उसी दिन 22 तारीख को तो उसके तुरंत बाद बीएसटीसी सेकंड लिस्ट के बारे में आधिकारिक रूप से अपडेट दिया जा सकता है लगातार इस वेबसाइट के टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहें ताकि आपको वहां पर बीएसटीसी सेकंड लिस्ट की समस्त अपडेट प्रकाशित हो रही है आप भी चेक कर लेंगे।
BSTC 2nd List Cut OFF News | Click Here |
bstc upward movement result 2024 links | Click Here |