JEECUP UP Polytechnic Fees 2024 Pdf Download: नमस्कार दोस्तों, जैसा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर 27 जून 2024 को जारी होने के बाद सभी छात्र प्रवेश का इंतजार कर रहे हैं यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश काउंसलिंग शेड्यूल के माध्यम से होता है जो 12 जुलाई 2024 से प्रारंभ है जिसकी फर्स्ट काउंसलिंग मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई 2024 को जारी कर दिया गया है अब सभी छात्र “JEECUP UP Polytechnic Fees 2024 Pdf Download”
यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने से पहले सभी उम्मीदवार को यह जानकारी अवश्य कर लेना चाहिए कि कौन से कॉलेज में कितना फीस तकनीकी शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किया गया है कहीं कॉलेज में हमसे अतिरिक्त शुल्क तो नहीं लिया जा रहा है। इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक फीस सरकारी, अर्द्ध सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज में लगने वाली फीस की जानकारी दी गई है जिससे कि आपसे अधिक शुल्क नहीं दिया जा सकता है।
अप पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश अपनी आधिकारिक वेबसाइट जी का jeecup.admission.nic.in पर शेड्यूल जारी कर दिया है जिसके अनुसार आप सभी यूपी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग करना होगा जिस माध्यम से आप सभी अप पॉलिटेक्निक काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपए जमा कर आप अपने कॉलेज और मनपसंद ट्रेड को लाभ कर सकते हैं। सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद आपके द्वारा चयन किए गए सेट को फिक्स करने के लिए ₹3000 का अपना शुल्क भुगतान करना होगा।
अप पॉलिटेक्निक में ऐडमिशन आपको काउंसलिंग में भाग लेना होता है उसके बाद आपको सीट दी जाती है जिससे आप सभी अपने कॉलेज में निर्धारित शुल्क जमा कर एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं जैसा कि आपने काउंसलिंग में सीट फिक्स करने के लिए ₹3000 की राशि जमा की है वह आपकी फीस में से माइनस कर दिया जाएगा। इस आर्टिकल में आपको “यूपी पॉलिटेक्निक सरकारी कॉलेज की फीस क्या है?” तथा “यूपी पॉलिटेक्निक प्राइवेट कॉलेज की फीस क्या है?” तथा “यूपी पॉलिटेक्निक के एडमिट कॉलेज की फीस क्या है?” जिसकी जानकारी विस्तार से दी गई है अंत तक बनी रहे।
JEECUP UP Polytechnic Fees 2024
JEECUP UP Polytechnic Fees 2024: यदि आप भी इस बार यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं तो आप सभी को जानकारी होना चाहिए की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है प्रथम चरण काउंसलिंग का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई 2024 को जारी किए जाने के बाद आप सभी को उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक के विभिन्न कॉलेजों की फीस के बारे में जानकारी होना चाहिए समानता सरकारी एवं प्राइवेट यूपी पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस ₹11000 से ₹45000 के मध्य होती है लेकिन यह आप सभी को यह जन्नत की आवश्यक है कि उसमें परीक्षा शुल्क, हॉस्टल के इंश्योरेंस के साथ अन्य शुल्क के भी शामिल होते हैं।
JEECUP UP Polytechnic Fees 2024 For Government College
JEECUP UP Polytechnic Fees 2024 For Government College: जैसा कि आप सभी को जानकारी होगा की प्रथम चरण में चयनित छात्रों का सिलेक्शन सरकारी कॉलेज में होता है तो आप सभी को अप पॉलिटेक्निक के सभी गवर्नमेंट कॉलेज की फीस के बारे में जानकारी होना चाहिए अप पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज के लिए निर्धारित फीस 12670 व प्रति वर्ष है जिसमें ट्यूशन फीस ₹7000 तथा स्टूडेंट फंड फीस ₹4670 रुपए निर्धारित किया गया है इसके अतिरिक्त इन्हीं शुल्क में स्टूडेंट फंड फीस हॉस्टल फैसिलिटी परीक्षा शुल्क आदि शामिल है।
“Following are fees prescribe by Government of Uttar Pradesh by their order 1372/16-Pra-Shi-3-2010-246(B)/91 Dated 30/04/2010 for Government Institutes.”
- ट्यूशन फीस: 8000/- रुपए प्रतिवर्ष
- छात्रा निधि शुल्क: 4670/-रुपए प्रति वर्ष
- कुल शुल्क: 12670/- रुपए प्रति वर्ष
JEECUP UP Polytechnic Fees 2024 For Aided College
JEECUP UP Polytechnic Fees 2024 For Aided College: यदि आप अप पॉलिटेक्निक काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं और आपके नंबर कम है तो आपको यह जानकारी होना चाहिए कि आपको लगातार सरकारी कॉलेज में सिलेक्शन नहीं मिल रहा है तो आपको अप पॉलिटेक्निक के ऐडेड कॉलेज में एडमिशन फीस के बारे में जानकारी होना चाहिए जो तकनीक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित फीस स्ट्रक्चर प्रति वर्ष 19 हजार रुपए निर्धारित किया है जिसको आपको जमा करना होगा। इसके अलावा हॉस्टल फीस संस्था द्वारा निर्धारित की जाएगी।
“Following are fees prescribe by Government of Uttar Pradesh by their order 115/Pra-Fhi-Ni-Sa/ 2016 Dated 07/11/2016 For Aided Institutes”
- कुल फीस: 19000/- रुपए प्रति
JEECUP UP Polytechnic Fees 2024 For Private College
JEECUP UP Polytechnic Fees 2024 For Private College: यदि आपने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 100 से कम अंक हासिल किए हैं तो आप सभी को यूपी पॉलिटेक्निक प्राइवेट कॉलेज के फीस के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि इससे कम अंक हासिल करने वाले सभी उम्मीदवार को लगभग प्राइवेट कॉलेज ही मिलता है जिसकी फीस सबसे अधिक होती है हालांकि वर्ष में एक ही वर्ष उनका भुगतान करना होता है। 3 साल के कोर्स के लिए प्रतिवर्ष 30,150 का शुल्क निर्धारित किया गया है इसके साथ ही आपको अन्य सुविधाओं के लिए अलग से शुल्क जमा करना होगा।
“Following are fees prescribe by Government of Uttar Pradesh by their order 1932/Pra-Fhi-Ni-Sa / 2019 Dated 03/10/2019 for Private College”
- तीन वर्षीय कोर्स के लिए कुल फीस: 30150/- रुपए प्रति वर्ष
- डी फार्मेसी को छोड़कर एक और दो वर्षीय कोर्स के लिए कुल फीस: 22500/- प्रति वर्ष
- डी फार्मेसी के लिए कुल फीस: 45000/- रुपए प्रति वर्ष
- दी अर्क के लिए कुल फीस: 30250/- रुपए प्रति वर्ष
निष्कर्ष: – यहां पर दी गई यूपी पॉलिटेक्निक के फीस की जानकारी पिछले वर्षों में तकनीकी शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित जारी स्ट्रक्चर के आधार पर बताया गया है फीस में थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है। जैसा कि सरकारी कॉलेज में अप पॉलिटेक्निक की फीस 11000 से 13000 के मध्य जबकि प्राइवेट कॉलेज की अधिकतम फीस एक वर्ष की 45000 रुपए के आसपास जमा कराई जा सकते हैं। यूपी पॉलिटेक्निक सरकारी कॉलेज में लगभग 18000 रुपए प्रति वर्ष स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है।