UP iti Admission Fees For Government And Private College: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश आईटीआई के प्रथम चरण काउंसलिंग रिजल्ट जारी हो चुका है अब सभी उम्मीदवार सर्च कर रहे हैं यूपी आईटीआई ऐडमिशन फीस फॉर गवर्नमेंट कॉलेज और यूपी आईटीआई फीस फॉर प्राइवेट आईटीआई कॉलेज के लिए कितना देना होगा इसकी पूरी जानकारी आपको यहां पर मिलने वाली है सबसे बड़ी बात है।
कि आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन अगर नहीं मिलता है तो आपकी मजबूरी बन जाती है प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने के लिए और प्राइवेट कॉलेज में फीस ज्यादा लगती है इसके बारे में आगे बताया जा रहा है हालांकि अगर आपका सिलेक्शन फर्स्ट लिस्ट में नहीं हुआ है तो आपको उत्तर प्रदेश आईटीआई सेकंड मेरिट लिस्ट रिजल्ट में नाम चेक करना होगा के लिए इसी वेबसाइट के आगे पढ़ते हुए जाएंगे
तो आपको आईटीआई सेकंड मेरिट लिस्ट एलॉटमेंट रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा हालांकि यहां पर हम बात करने वाले हैं उत्तर प्रदेश आईटीआई ऐडमिशन फीस कितना लगती है सरकारी कॉलेज गवर्नमेंट कॉलेज में क्योंकि आईटीआई परिसर अलीगंज लखनऊ के द्वारा सीट अलॉटमेंट 10 अगस्त 2024 को कर दिया गया है
फर्स्ट राउंड के लिए लिए जानते हैं कितना फीस आपको देना होगा 1 साल की पढ़ाई के लिएऔर प्रत्येक महीने कितना फीस देना होगा इसकी पूरी जानकारी के लिए यहां पर लेखक को अंत तक पढ़े ताकि आपको उत्तर प्रदेश आईटीआई की फीस के बारे में पूरी जानकारी हो सके।
प्राइवेट उत्तर प्रदेश आईटीआई में मनपसंद फीस लेते हैं जो कॉलेज के मालिक होते हैं क्योंकि उनका उद्देश्य ही यही होता है कि उनको सर्टिफिकेट देना है लेकिन प्रत्येक चीज में प्रैक्टिकल है इंटरनल है सबके लिए अलग से फीस लेना होता है।
UP iti Admission Fees For Government College
UP iti Admission Fees For Government College: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एनसीवीटी एससीवीटी के अंतर्गत प्रस्तावित व्यवसाय ट्रेड जितने भी उपलब्ध हैं उनके लिए सभी उम्मीदवार को निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क के रूप में ₹40 प्रतिमा अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु उम्मीदवार को देना होता है उसके साथ सुरक्षा धनराशि कलश मनी के रूप में ₹300 जमा करना होता है टोटल गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज फीस की बात करें तो साल भर में 780 रुपए जमा करना होता है साल भर के लिए एक वर्ष की फीस गवर्नमेंट आईटीआई की होती है।
Name | UP iti Admission Fees For Government College |
GEN, OBC | प्रशिक्षण शुल्क ₹480 रुपए प्रतिवर्ष सुरक्षा धनराशि (कासन मनी) ₹300 प्रति वर्ष TOTAL ₹780 प्रति वर्ष |
UP iti Admission Fees For Private College
UP iti Admission Fees For Private College: जैसा कि हम सभी जानते हैं प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में जो उम्मीदवार एडमिशन लेते हैं 2 वर्ष के अलग-अलग आईटीआई ट्रेड के लिए उनके लिए प्राइवेट कॉलेज में फीस प्रत्येक वर्ष₹8000 से ₹12000 होती है जो कि आपको प्रत्येक वर्ष देना होगा 2 वर्ष में टोटल आपका लगभग 20000 से ₹25000 प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में फीस लगती है हालांकि आपको पता होगा पेट आईटीआई है या निजी आईटीआई है तो उसमें मनपसंद फीस लिया जाता है कोई निर्धारित फीस नहीं होता है।
Name | UP iti Admission Fees For Private College |
GEN, OBC | प्रशिक्षण शुल्क ₹8000 रुपए प्रतिवर्ष सुरक्षा धनराशि (कासन मनी) ₹4000 प्रति वर्ष TOTAL ₹12000 प्रति वर्ष |
My name is Raj. I publish updates like result, cutoff, merit list, counseling scheme for education candidates, board exam result along with government job on this Yojana24.org based on my last 3.2 years experience.