UP Polytechnic Mein Kitne Number Per Milega Sarkari College: खुशखबरी! इस बार यूपी पॉलिटेक्निक में इतने कम अंको वालों को मिलेगा सरकारी कॉलेज देखें

UP Polytechnic Mein Kitne Number Per Milega Sarkari College: प्रिय छात्रों, जैसा कि आप सभी ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और यह परीक्षा संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश द्वारा 13 से 20 जून 2024 के बीच आयोजित की गई थी परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और यह सर्च कर रहे हैं कि “UP Polytechnic Mein Kitne Number Per Milega Sarkari College”

हमें गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कितने अंको की आवश्यकता होगी ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में सवाल उठ रहा है।

तो इस आर्टिकल के मदद से हम आपको इस सवाल का पूरा जवाब देंगे और टॉप 20 गवर्नमेंट कॉलेज की सूची देंगे जिसमें याद दर्शाया रहेगा कि आप अपने नंबर हैं तो आपका कौन से कॉलेज में सिलेक्शन हो सकता है। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजि 21 जून 2024 को जारी करने के बाद सभी छात्र प्रश्न पत्र का मिलन कर इस बात को लेकर काफी परेशान है कि इस बार उन्हें कौन से कॉलेज में सिलेक्शन होगा। 27 जून 2024 का आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है अब आप सभी रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। जिससे आप सभी को जानकारी हो जाएगी कि आपके कितने अंक हैं और आपको कौन से कॉलेज में सिलेक्शन हो सकता है।

क्योंकि बहुत से छात्रों को 200 से अधिक अंक आ रहे हैं। और ऐसे छात्र हैं जिनका अंक 50 से 100 के बीच में है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है सभी को सरकारी कॉलेज मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा और काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में बेहतर जानकारी दी गई है उसको समझना होगा।

यूपी पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम 100 अंकों की आवश्यकता होती है जैसा की यदि आप टॉप टेन कॉलेज में सिलेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको 250 या उससे अधिक अंक लाने की आवश्यकता होती है तब आप अपने मनपसंद सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से यूपी पॉलिटेक्निक में प्रवेश किया जाएगा इसके लिए आपको अपने मन पसंदीदा कॉलेज को लॉक करना होता है आपके रैंक के अनुसार आपको सिलेक्शन आपके द्वारा चुने गए कॉलेज में होगा।

UP Polytechnic Admission Process 2024: रिजल्ट हुआ जारी जाने एडमिशन प्रोसेस नहीं तो नहीं होगा आपका सिलेक्शन

JEECUP Rank Wise Colleges List 2024: रिजल्ट हुआ जारी देखें यूपी पॉलिटेक्निक में रैंक वाइज कॉलेज लिस्ट की सूची इतने अंको पर मिलेगा यह कॉलेज देखें

UP Polytechnic Mein Kitne Number Chayiye

यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए नंबर की बात करें तो जैसा कि आप सभी को पता होना चाहिए कि यदि आप 100 अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज मिल सकता है यदि आपका 50 अंक या उससे अधिक है तो आपको सरकारी कॉलेज मिलना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन आपको लगातार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए क्योंकि काउंसलिंग प्रक्रिया कई चरणों में आयोजित किया जाती है जिस सीटे खाली रहते हैं तो आपके 50 अंक होने पर भी आपको सरकारी कॉलेज मिल सकता है।

यदि आप टॉप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 250 से अधिक अंक लाने के बाद आप का रैंक 3000 से 10000 के बीच में आ जाता है तो आपका सिलेक्शन टॉप 10 कॉलेज में होगा इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा आप काउंसलिंग में अपने मनपसंदीदा कॉलेज को लाभ कर सकते हैं और आप अपने मनपसंदीदा कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

UP Polytechnic Mein Kitne Number Per Milega Sarkari College

यूपी पॉलिटेक्निक में रैंक वाइज कॉलेज की सूची दी गई है कि कितने अंकों पर कौन से कॉलेज में एडमिशन हो सकता है जैसा कि आप पिछले साल का डाटा है हालांकि अभी इस साल का डाटा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है तो प्रत्येक वर्ष बदलता रहता है।

Institute nameCourse namePrevious year’s opening/closing rank
Government Polytechnic, Jansath, MuzaffarnagarMechanical Engineering (Production)22239
Government Polytechnic Baghpat, AmrohaCivil Engineering16858
Dairy Engineering13395
Government Polytechnic, GhaziabadInterior Design and Decoration11243
Government Polytechnic, RampurInstrumentation and Control Engineering14673
Government Polytechnic, ManipurElectronics Engineering (Advanced Microprocessor & Interface)11794
Government Polytechnic, BijnorComputer Science and Engineering10950
GovernmentPolytechnic, SaharanpurElectronicsEngineering31,000-45,000
GovernmentPolytechnic, BulandshaharTextileTechnology34,000-38,000
GovernmentPolytechnic, LakhimpurKheriPaint Technology29,000-50,000
GovernmentPolytechnic, BudaunChemical Technology25,000-42,000
UP Polytechnic Mein Kitne Number Per Milega Sarkari College
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

UP Polytechnic Counseling Kab hogi

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम 27 जून 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाला है सभी छात्र उत्तर कुंजी मिलान करने के बाद यही सच कर रहे हैं कि अप पॉलिटेक्निक काउंसलिंग कब से होगी जैसा कि रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए सभी डाटा अपलोड कर दिए जाएंगे परीक्षा में उपस्थित सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई माह के पहले सप्ताह से प्रारंभ की जा सकती है रिक्त पदों के लिए स्पॉट काउंसलिंग के जरिए भरा जाएगा जिसमें कम अंको वालों का भी सरकारी कॉलेज मिल सकता है।

UP Polytechnic Mein Kitne Number Per Milega Sarkari College
UP Polytechnic Mein Kitne Number Per Milega Sarkari College

UP Polytechnic Result 2024 Kaise Dekhe?

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 का रिजल्ट 27 जून 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाला है सभी छात्र अप पॉलिटेक्निक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड जन्मतिथि दर्ज कर रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं जिसका नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है आप उसकी मदद से एक क्लिक में आसानी से चेक कर सकेंगे।

Leave a comment