Bihar DCECE Polytechnic Counselling Registration: बिहार पॉलिटेक्निक (DCECE) परीक्षा में उपस्थित हुए सभी छात्रों को यह जानकारी होना चाहिए की बिहार पॉलिटेक्निक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Bihar DCECE Polytechnic Counselling Registration” 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसमें आप सभी चॉइस फिलिंग करना होता है जिसके माध्यम से बिहार पॉलिटेक्निक 2024 अंकों के आधार पर बिहार राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेज में पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। आर्टिकल में अंत तक बन रहे जिससे कि आप सभी को रजिस्ट्रेशन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके
बिहार पॉलिटेक्निक की परीक्षा का परिणाम 14 जुलाई 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था जबकि बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा 22 व 23 जून 2024 कौन टॉयलेट मोड में आयोजित किया गया था परीक्षा में उपस्थित सभी छात्रों की लंबे समय का इंतजार हुआ खत्म जैसा की 24 जुलाई 2024 से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ है सभी उम्मीदवार अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन मोड में काउंसलिंग कर सकते हैं।
हम इस आर्टिकल में आप सभी को Bihar DCECE Polytechnic Counselling Registration 2024 के बारे में विस्तार से बताएंगे कि किस प्रकार से आपको ऑनलाइन आवेदन करना है जैसा कि कई बार ऐसा होता है कि बहुत से छात्रा से होते हैं जिनके अधिकतम आने पर भी उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी न होने के कारण उन्हें एडमिशन से वंचित होना पड़ता है। इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे काउंसलिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है।
Bihar Polytechnic 2024 Participating Institutes
- GEMS Polytechnic College, Ratanpura
- Ganga Memorial College of Polytechnic, Nalanda
- Prabhu Kailash Polytechnic, Aurangabad
- Shri Ram Polytechnic, Madhubani
- AKU Aryabhatta Knowledge University, Patna
- BIT Buddha Institute of Technology, Gaya
- CIPET Hajipur
- GWP Government Women Polytechnic, Patna
- Millia Institute of Technology, Purnea
- Netaji Subhas Institute of Technology, Patna
- Aryabhatt Polytechnic, Gaya
- Azmet College of Engineering and Technology, Kishanganj
- BKNS Government Polytechnic, Gopalganj
- CRK Polytechnic College, Hajipur
- Chanakya Institute of Polytechnic and Technology, Bhojpur
Bihar DCECE Polytechnic Counselling Registration: Important Date
Particulars | Date |
---|---|
Seat matrix | July 18, 2024 |
registration-cum-choice filling for seat allotment | July 24, 2024 |
Last date of online registration-cum- choice filling | July 30, 2024 |
Round 1 provisional seat allotment result | August 5, 2024 |
Downloading of allotment order (Round 1) | August 5 – August 9, 2024 |
Document verification and admission (Round 1) | August 6 – August 9, 2024 |
Round 2 provisional seat allotment result | August 14, 2024 |
Downloading of allotment order (Round 2) | August 14 – August 19, 2024 |
Document verification and admission (Round 2) | August 16 – August 19, 2024 |
Bihar DCECE Polytechnic Counselling Required Documents
बिहार पॉलिटेक्निक में काउंसलिंग के दौरान आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है नहीं तो आप काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं।
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- मूल अनंतिम प्रमाण पत्र (जन्म तिथि सत्यापन के लिए),
- डीसीईसीई का मूल प्रमाण पत्र
- डीसीईसीई का रैंक कार्ड
- आवेदक के आधार कार्ड की प्रति
- मूल पता प्रमाण पत्र
- मूल जाति प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो),
- विकलांगता/विकलांगता कोटा प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
Bihar DCECE Polytechnic Counselling Process
बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के दौरान आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
स्टेप 1: पंजीकरण- पॉलिटेक्निक काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को डीसीईसी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना होगा जिसमें नाम जन्मतिथि पता आदि विकल्प भरने होंगे।
स्टेप 2: चॉइस फिलिंग- ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने मनपसंद कॉलेज हुआ ट्रेड के सभी विकल्पों को चयन करना होगा साथ ही ध्यान रहे की चुने गए विकल्पों पर आधारित है वे आगामी राउंड में सीट ऑपरेशन के लिए भी पात्र होंगे चॉइस फिलिंग पाठ्यक्रम का प्रवेश द्वार है।
स्टेप :3 भरे गए विकल्पों को लॉक करना – उम्मीदवार भरे गए सभी विकल्पों को लॉक करने के बाद उनकी पुष्टि करना होती है।
स्टेप :4 सीट आवंटन – सभी उम्मीदवारों को श्रेणी वार लॉक किए गए विकल्पों के आधार पर सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीट आवंटित की जाती है डीसीईसीई काउंसलिंग 2024 के प्रत्येक दूर के बाद उम्मीदवारों को सीट आवंटन पत्र डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
स्टेप :5 प्रवेश शुल्क का भुगतान- सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश शुल्क का भुगतान करने के लिए अपने संबंधित संस्थान के प्रिंसिपल के पक्ष में ₹1000 की डिमांड ड्राफ्ट के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
How To Apply Bihar DCECE Polytechnic Counselling 2024?
बिहार पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए आप सभी को निम्नलिखित स्टेप के माध्यम से काउंसलिंग करना होगा तभी आप बिहार राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
- सबसे पहले Bihar DCECE Polytechnic Counselling 2024 की ऑफिशल वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर जाएं।
- तब मुख्य पृष्ठ ओपन होगा जिस पर आपको “Bihar DCECE Polytechnic Counselling 2024” लिंक दिखेगा उसे पर क्लिक करें।क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको कुछ जानकारीयो को दर्ज करना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Counselling Form खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा औऱ
- अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका Counselling Reference No मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा और इसकी रसीद का प्रिंट – आउट निकाल लेना होगा आदि।
Bihar DCECE Polytechnic Counselling Registration:Important Link
Bihar DCECE Polytechnic Counselling Registration | click here |
Official Website | click here |
My name is Raj. I publish updates like result, cutoff, merit list, counseling scheme for education candidates, board exam result along with government job on this Yojana24.org based on my last 3.2 years experience.