Gds Result date 2024 Merit List Pdf Download: जैसा कि हम सभी जानते हैं इंडिया पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक रिक्रूटमेंट जुलाई 2024 में जितने भी उम्मीदवार ने आवेदन किया है लगातार इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं “जीडीएस रिजल्ट डेट 2024 क्या है?” और “Gds Result date 2024 Merit List” तो आपके लिए खुशखबरी है.
क्योंकि आधिकारिक रूप से इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस रिजल्ट का इंतजार कर रहे हो उम्मीदवार के लिए इंडिया पोस्ट ऑफिस के जितने भी आवेदन फॉर्म थे जिसमें गड़बड़ी हो गई थी करेक्शन की जरूरत थी उन्हें 6 से 8 अगस्त 2024 तक में दिया गया था जिसमें आप सभी योग्य उम्मीदवार ने अपने करेक्शन किया है अब आपके यहां पर फटाफट अपने ग्रामीण डाक सेवक मेरिट लिस्ट रिजल्ट में पीडीएफ डाउनलोड करके आपको अपना नाम चेक करना होगा जिसके लिए सभी उम्मीदवार।
अब सभी उम्मीदवार का एक सवाल है कि हमारे राज्य में हमारे जिले में कितना नंबर कट ऑफ जाएगा क्योंकि कट ऑफ काम जाएगी तो आपका सिलेक्शन जल्दी हो जाएगा और कट ऑफ अधिक जाएगी तो आपका सिलेक्शन देर में होगा कम से कम 5 से 6 लिस्ट जारी होती है जिसमें किसी भी लिस्ट में आपका सिलेक्शन हो सकता है।
आपको जानकर खुशी होगी की सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में ग्रामीण डाक सेवक इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस की भर्ती 4588 आया था जिसमें कुछ अन्य राज्य भी हैं जहां पर अधिक से अधिक ग्रामीण डाक सेवक पदों की संख्या है जिसके लिए बिहार राज्य है और राजस्थान राज्य में भी 2718 पद हैं उसके साथ मध्य प्रदेश में 4011 पद हैं और केरल में 2433 पद हैं।
उसके साथ तमिलनाडु में 3789 पद हैं इस तरीके से इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए सभी उम्मीदवार के अलग-अलग राज्य में पद हैं इसके लिए अपने आवेदन किया है और आपका सिलेक्शन मेरीट लिस्ट के माध्यम से होने वाला है मेरिट लिस्ट का मतलब यह होता है कक्षा दसवीं में आपका जितना भी प्रतिशत रिजल्ट रहा होगा उसी के आधार पर आपकी लिस्ट जारी की जाएगी प्रत्येक अलग-अलग राज्यों में आरक्षण के आधार पर यह जीडीएस मेरिट लिस्ट जारी होता है जिसका पीडीएफ आप डाउनलोड करने वाले हैं आगे बताए गए तरीके से।
ग्रामीण डाक सेवक की पहली मेरिट लिस्ट में अगर आपका नाम आ जाए तो बहुत बड़ी बात होगी क्योंकि पहले मेरिट लिस्ट में नाम आना बहुत बड़ी चुनौती होती है अधिक से अधिक हाई स्कूल में नंबर लाने वाले उम्मीदवार का ही इस मेरिट लिस्ट में सिलेक्शन होता है।
Gds Result date 2024 Merit List Pdf Download: Overview
Organization | Indian Postal Department Ministry of Communications Government of India, |
Name Of Post | Gds Result date 2024 Merit List Pdf Download, |
No. Of Post | 44,228 |
GDS Result Date 2024 | 3rd Week of August 2024 (Expected) |
Gds Result date 2024 Merit List Pdf Download | Pdf Download Below |
Job Location | All India (State Wise) |
Category | GDS Merit List 2024 |
Gds Result date 2024 Merit List Kab Tak Aayega
Gds Result date 2024 Merit List Kab Tak Aayega: इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस रिजल्ट मेरिट लिस्ट कब तक आएगा लगातार उम्मीदवार सर्च कर रहे हैं तो आपको बताते चलें कि 8 अगस्त 2024 तक करेक्शन सफलतापूर्वक किया जा चुका है अब सभी उम्मीदवार को जीडीएस रिजल्ट और मेरिट लिस्ट अगस्त 2024 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में इस वेबसाइट पर आएगा।
Gds Result Merit List Pdf Download Kaise Kare : Steps
ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सभी जीडीएस उम्मीदवार यहां पर बताई गई निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें।
- स्टेप 1: सभी उम्मीदवार “Gds Result 2024 Merit List Pdf Download” करने के लिए पोस्ट ऑफिस जीडीएस के इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- स्टेप 2: यहां पर सभी उम्मीदवार के मोबाइल स्क्रीन पर पोस्ट ऑफिस जीडीएस की वेबसाइट का आधिकारिक पोर्टल आ जाएगा।
- स्टेप 3: इस पोर्टल में सबसे पहले आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है, जिले का नाम सेलेक्ट करें।
- स्टेप 4: अब यहां अपने ब्लॉक स्तर का नाम चुने गांव का नाम चुने और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP से वेरिफिकेशन करें।
- स्टेप 5: इसे सरल और आसान प्रक्रिया से सभी व्यक्ति अपने ग्रामीण डाक सेवा का रिजल्ट 2024 मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें।
- स्टेप 6: मेरिट लिस्ट में आप अपना नाम चेक करें और देखें आपका सिलेक्शन हुआ है या नहीं अगर नहीं हुआ है तो “ग्रामीण डाक सेवक सेकंड मेरिट लिस्ट में चेक” करना होगा।
Gds Result Merit List pdf: Important Link
India Post GDS First Merit List 2024 Online PDF Download | click here |
Official Website | click here |
1 thought on “Gds Result date 2024 Merit List Pdf Download: खुशखबरी चेक करें ‘जीडीएस रिजल्ट मेरिट लिस्ट पीडीएफ’ देखें अपना नाम”