NEET Cut OFF 2024 For MBBS Government College: इतने नंबर होने पर मिलेगा एमबीबीएस गवर्नमेंट कॉलेज देख Neet कट ऑफ

NEET Cut OFF 2024 For MBBS Government College: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा आधिकारिक रूप से 26 जुलाई को फाइनल और अंतिम रूप से NEET UG परिणाम जारी कर दिया है अब 14 अगस्त 2024 से काउंसलिंग शुरू हो गया है आपको पता होना चाहिए कि नीत कट ऑफ 2024 एमबीबीएस गवर्नमेंट कॉलेज के लिए इस बार क्या हो सकता है इसका पूरा लेखा-जोखा यहां पर अपडेट हो चुका है।

NEET Cut OFF 2024 For MBBS Government College
NEET Cut OFF 2024 For MBBS Government College

आपके लिए क्योंकि कंपटीशन अब बढ़ चुका है आपको कट के आंकड़े को जितना गंभीर तरीके से समझेंगे उतना ही बेहतर तरीके से काउंसलिंग की प्रक्रिया में उन कॉलेज को कम से चयन करेंगे तो आपको सरकारी एमबीबीएस कॉलेज मिलने की उम्मीद ज्यादा हो जाएगी और इस बार कितने नंबर पर एमबीबीएस कॉलेज नीट काउंसलिंग के माध्यम से सीट एलॉटमेंट के माध्यम से मिलेगा इसकी पूरी जानकारी आपको पढ़ना ज्यादा जरूरी है।

आपको पता होना चाहिए मेडिकल काउंसलिंग कमिटी मेक के द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है अब आपको काउंसलिंग में कौन-कौन से कॉलेज का चयन करना है चॉइस फिलिंग करना है इससे पहले आपको एमबीबीएस कॉलेज की कट ऑफ चेक कर लेना जरूरी है हो सकता है आपके मनपसंद कॉलेज एमबीबीएस में मिल जाए जितना आपको रिजल्ट में नंबर मिला है

उसके आधार पर आपको कट ऑफ का आंकड़ा यहां पर अलग-अलग कैटेगरी के लिए जनरल कैटेगरी ओबीसी कैटेगरी एवं अन्य सभी कैटेगरी के लिए दिया गया है इसका लेखा-जोखा चेक कर ले ताकि आपको यह समझने में आसानी हो सके कि आपका रिजल्ट जितना बेहतर था क्या उतना बेहतर आपका काउंसलिंग रिजल्ट भी हो सकता है लिए इसके बारे में जानते हैं गवर्नमेंट एमबीबीएस कॉलेज के लिए कट ऑफ कितना रहेगी।

पिछले बार जितने नंबर पर एमबीबीएस कॉलेज अलॉटमेंट दिया गया था सरकारी एमबीबीएस के लिए क्या इतने नंबर पर इस बार कॉलेज मिल सकता है लिए इसके बारे में गहराई से रिसर्च को समझते हैं आगे पढ़े जो सपना देखा है आपने एमबीबीएस गवर्नमेंट कॉलेज में सिलेक्शन लेने का और पढ़ाई करने का वह कितना पूरा होगा यह कट ऑफ का आंकड़ा काफी हद तक आपको बता देता है और आपका सिलेक्शन की प्रक्रिया को आसान कर देता है।

अक्सर आपने सुना होगा मनपसंद कॉलेज लेने के लिए आपको नीट कट ऑफ के लिए अच्छे से अच्छे नंबर होने चाहिए इसके लिए यहां पर आंकड़ा दिया गया है।

NEET Cut OFF 2024

हम सभी जानते हैं कि इस साल 2024 में नीट की प्रवेश परीक्षा में 24 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे जिन्होंने अपना रिजल्ट चेक कर लिया है अब जितने भी योग्य उम्मीदवार हैं जिनके अधिक नंबर हैं उनको इस एमबीबीएस कॉलेज में सिलेक्शन के लिए साथ में अन्य तरह के कोर्स जैसे कि बीडीएस आयुष और भी तरह के मेडिकल कोर्स के लिए आप काउंसलिंग करने वाले हैं

तो आपको पता होगा इस बार काफी रिजल्ट में देरी हो चुकी है हालांकि काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए लगभग 2 महीने का समय लिया गया है उसके बाद अंतिम रूप से काउंसलिंग संपन्न हो जाएगी और सभी एमबीबीएस समेत अन्य मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

NEET 2024 परीक्षा को अगर देखा जाए तो 1 लाख से अधिक एमबीबीएस सीट उपलब्ध है जिसके लिए 27868 बीडीएस सीट है और 52720 आयुष सीट है और 603 बीएससी सीट है और एम्स समेत अन्य कॉलेज में कुछ और भी सिम उपलब्ध है जिनके लिए आपको नीत काउंसलिंग के माध्यम से सीट आवंटन किया जाएगा और आपको उसमें एडमिशन लेकर पढ़ाई करना होगा।

NEET 2024 Colleges & Seets

पाठ्यक्रम & संस्थान का प्रकारNEET 2024 सीटों की संख्याकॉलेजों की संख्या
एमबीबीएस1,00,000 से अधिक645
बीडीएस27,868318
आयुष52,720914
बी.वी.एस.सी. एवं ए.एच.60347
एम्स1,89915
जेआईपीएमईआर2492
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

NEET Cut OFF 2024 For MBBS Government College

वर्गNEET Cut OFF 2024 For MBBS Government College Marks
सामान्य720-162
सामान्य-पीएच161-144
एससी/एसटी/ओबीसी161-127
एससी/ओबीसी-पीएच143-127
अनुसूचित जनजाति पीएच139-127

Leave a comment

NTA CUET UG Result 2024 Live: इंतजार हुआ खत्म! आज जारी हो सकता है SSC CHSL Result 2024 kab Aayega: लिंक को एक्टिव चेक करें Rajasthan BSTC College Allotment 1st List Cutoff 2024: यहां देखें नाम Bihar DCECE Polytechnic Counselling Registration: जाने कैसे करें Bihar STET Result 2024 Kab Aayega: रिजल्ट तिथि हुई घोषित जाने कैसे करेंगे चेक